डेली करेंट अफेयर्स Sunday 27 April 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Saturday, April 26, 2025

Updated On: Saturday, April 26, 2025

daily current affairs quiz aaj ke sawal 27 april 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 रविवार, 27 अप्रैल 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. इसरो के पूर्व अध्यक्ष, जिनका 84 साल की उम्र में 25 अप्रैल, 2025 को बेंगलुरु में निधन हो गया?

(A) के. कस्तूरीरंगन
(B) जी माधवन नायर
(C) प्रो. यूआर राव
(D) एमजीके मेनन

(A)
कस्तूरीरंगन ने इसरो में लगभग 35 वर्षों तक सेवा की. वे 1994 से 2003 तक इसरो के प्रमुख रहे. उन्हें 1982 में पद्मश्री, 1992 में पद्मभूषण और 2000 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था. वर्ष 2003 से 2009 तक वे राज्यसभा के सदस्य रहे. 2009 से 2014 तक योजना आयोग के सदस्य भी रहे. वे जेएनयू के कुलाधिपति और कर्नाटक ज्ञान आयोग के अध्यक्ष भी रहे.

Q2. पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल, 2025) के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच डीआरडीओ ने 25 अप्रैल को 1000 हजार से अधिक सेकंड तक किस इंजन का सफल परीक्षण किया?

(A) आइएसएलवी
(B) स्क्रैमजेट
(C) कॉम्बस्टर
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
डीआरडीओ की प्रयोगशाला रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (डीआरडीएल) के हैदराबाद स्थित अत्याधुनिक स्क्रैमजेट परीक्षण केंद्र में एक्टिव कूल्ड स्क्रैमजेट सबस्केल कॉम्बस्टर का परीक्षण किया गया. यह परीक्षण हाइपरसोनिक हथियार प्रौद्योगिकी में मील का पत्थर है. डीआरडीओ के अनुसार यह परीक्षण इस वर्ष जनवरी में 120 सेकंड के लिए किए गए पहले परीक्षण के बाद किया गया है. लंबे समय तक आवाज की गति से पांच गुना अधिक गति (6,100 किमी./घंटा से अधिक) से दुश्मन पर कहर बरपाने में सक्षम हारपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में स्क्रैमजेट इंजन ही लगा होता है.

Q3. भारत सरकार के किस केंद्रीय बैंक की नई वेबसाइट 26 अप्रैल, 2025 से आरंभ हो गई?

(A) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केनरा बैंक
(D) इनमें से कोई नहीं

(B)
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की नई वेबसाइट को https://website.rbi.org.in नाम दिया गया है. हालांकि आरबीआइ की पुरानी वेबसाइट बंद नहीं होगी और यह द्वितीय वेबसाइट के रूप में काम करती रहेगी. एंड्रायड ग्राहक प्ले स्टोर और आइओएस ग्राहक एप स्टोर से नई वेबसाइट का नया एप डाउनलोड कर सकते हैं.

Q4. दुनिया के किस नंबर-1 चेस खिलाड़ी ने अप्रैल 2025 में ग्रेंके फ्रीस्टाइल ओपन टूर्नामेंट के दौरान अपने सभी नौ गेम जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया?

(A) अनातोली कार्पोव
(B) मैग्नस कार्लसन
(C) आर प्रगनानंद
(D) विश्वनाथन आनंद

(B)
मैग्नस कार्लसन की तुलना बॉबी फिशर, अनातोली कार्पोव, अलेक्जेंडर अलेखिन से हो रही है. फिशर ने 1963-64 में यूएस चैंपियनशिप में 11 में 11 गेम और फिर 1971 में कैंडिडेट्स में मार्क ताइमानोव और बेंट लार्सन कि खिलाफ 6-6 गेम जीते थे.

Q5. टाइप-5 डायबिटीज किसे होती है?

(A) कमजोर, दुबले पतले और कुपोषित किशोरों में
(B) मीठे का अधिक प्रयोग करने वालों में
(C) जिनके शरीर में इंसुलिन नहीं बनता
(D) इनमें से कोई नहीं

(A)
टाइप-5 डायबिटीज को सात अप्रैल, 2025 को बैंकाक (थाईलैंड) में हुए डायबिटीज सम्मेलन में आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी. इसमें पैंक्रियाज इंसुलिन ठीक से नहीं बनाता.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 18 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 18 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 17 september 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 16 September 2025

    daily current affairs quiz aaj ke sawal 16 september 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, April 26, 2025

अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण