डेली करेंट अफेयर्स Sunday 29 June 2025 in Hindi

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Published On: Saturday, June 28, 2025

Updated On: Saturday, June 28, 2025

Daily current affairs quiz aaj ke sawal 29 June 2025

देश-दुनिया की बड़ी खबरों पर नजर रखना जरूरी है! 📢 रविवार, 29 जून 2025 के डेली करेंट अफेयर्स में जानिए राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, विज्ञान और अन्य अहम क्षेत्रों की ताजा अपडेट, जो प्रतियोगी परीक्षाओं और जनरल नॉलेज के लिए फायदेमंद साबित होंगी। 📰✨

Table of Content

Q1. एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम के बारे में निम्न में से क्या सही है?
(A) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रूस की राजधानी मास्को में वहां के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलौसोव के एसीसीओ बैठक से इतर अलग से द्विपक्षीय वार्ता की.
(B) वार्ता के दौरान रूस से एस-400 एयर डिफेंस प्रणालियों की दो शेष इकाइयों की आपूर्ति में तेजी लाने का दबाव डाला, जिस पर बेलौसोव ने सकारात्मक रुख दिखाया.
(C) बेलौसोव ने यह भी संकेत दिया कि भारत को एक यूनिट की आपूर्ति 2026 और दूसरी की आपूर्ति 2027 तक कर दी जाएगी.
(D) उपरोक्त सभी सही हैं.

(D)
ऑपरेशन सिंदूर में एस-400 के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत, रूस से इस एयर डिफेंस सिस्टम की दो और यूनिट खरीदने पर विचार कर रहा है. उल्लेखनीय है कि रूस पहले ही इनकी तीन यूनिटों की आपूर्ति कर चुका है. हालांकि भारत अब एस-500 खरीदने को प्राथमिकता देगा, क्योंकि उसकी रेंज अधिक है.

Q2. देश में पहली बार किस राज्य में नगर निकाय चुनाव एवं उपचुनाव में 28 जून, 2025 को पहली बार मोबाइल एप के माध्यम से भी मतदान कराया गया?
(A) कर्नाटक
(B) गोवा
(C) बिहार
(D) उत्तर प्रदेश

(C)
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा कि कुल 40280 मतदाताओं ने ई-वोटिंग के माध्यम से मतदान के लिए अपना पंजीकरण कराया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार वरिष्ठ नागरिकों, शारीरिक रूप से दिव्यांग, असाध्य रोग से ग्रसित, गर्भवती एवं प्रवासी मतदाताओं के लिए ई-वोटिंग की प्रक्रिया आरंभ की है. राज्य के 26 जिलों के 42 नगर निकायों में 28 जून, 2025 को सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ.

Q3. विश्व पुलिस खेलों का आयोजन 2029 में कहां होना प्रस्तावित है?
(A) रूस
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) कनाडा

(B)
गृह मंत्री अमित शाह ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस आयोजन में 50 खेलों में पुलिस, अग्निशमन कर्मी और आपदा प्रबंध सेवाओं से जुड़े कर्मी हिस्सा लेंगे.

Q4. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जुलाई 2025 में पांच देशों की आठ दिवसीय यात्रा पर जाएंगे. कौन-सा देश इसमें शामिल नहीं है?
(A) ब्राजील
(B) नामीबिया
(C) अर्जेंटीना
(D) यूक्रेन

(D)
आठ दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही घाना, त्रिनिडाड और टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे.

Q5.जुलाई 2025 में भारत का किस देश के साथ अंतरिम व्यापार समझौते की घोषणा की जा सकती है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) पाकिस्तान
(D) कनाडा

(A)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 जून, 2025 को कहा कि भारत के साथ अमेरिका बड़ा व्यापार समझौता करने जा रहा है. उल्लेखनीय है कि गत दो अप्रैल, 2025 को अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर 26 प्रतिशत पारस्परिक शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसे आठ अप्रैल को आगामी 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.

नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.

Recommended

  • Current Affairs Of Thursday 14 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 14 August 2025
  • Current Affairs Of Wednesday 13 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 13 August 2025
  • Current Affairs Of Tuesday 12 August 2025

    Daily current affairs quiz aaj ke sawal 12 August 2025

Authored By: अरुण श्रीवास्तव

Updated On: Saturday, June 28, 2025



अरुण श्रीवास्तव पिछले करीब 34 वर्ष से हिंदी पत्रकारिता की मुख्य धारा में सक्रिय हैं। लगभग 20 वर्ष तक देश के नंबर वन हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण में फीचर संपादक के पद पर कार्य करने का अनुभव। इस दौरान जागरण के फीचर को जीवंत (Live) बनाने में प्रमुख योगदान दिया। दैनिक जागरण में करीब 15 वर्ष तक अनवरत करियर काउंसलर का कॉलम प्रकाशित। इसके तहत 30,000 से अधिक युवाओं को मार्गदर्शन। दैनिक जागरण से पहले सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल (हिंदी), चाणक्य सिविल सर्विसेज टुडे और कॉम्पिटिशन सक्सेस रिव्यू के संपादक रहे। राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, साहित्य, संस्कृति, शिक्षा, करियर, मोटिवेशनल विषयों पर लेखन में रुचि। 1000 से अधिक आलेख प्रकाशित।
Leave A Comment

खास आकर्षण