Q1. वक्फ संशोधन कानून-2025 के सभी प्रावधानों पर रोक लगाने से किसने इन्कार कर दिया है?
(A) संसद
(B) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(C) सुप्रीम कोर्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
(C)
सर्वोच्च् न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने 15 सितंबर, 2025 को सुनवाई करते हुए वक्फ संशोधन कानून-2025 पर पूरी तरह से रोक लगाने से इन्कार कर दिया. हालांकि कोर्ट ने वक्फ करने के लिए कम से कम पांच वर्ष तक इस्लाम का अनुयायी होने की अनिवार्यता पर अंतरिम रोक लगा दी. साथ ही विवादित संपत्ति की जांच होने और नामित अधिकारी द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने तक उस संपत्ति को वक्फ नहीं माने जाने के उपबंध पर भी रोक लगाई है.
Q2. सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात के जामनगर स्थित किस प्राणी बचाव व पुनर्वास केंद्र को क्लीन चिट देते हुए यह टिप्पणी की कि वह अच्छा काम कर रहा है?
(A) सरिस्का
(B) वनतारा
(C) रणथंभौर
(D) पचमढ़ी
(B)
सुप्रीम कोर्ट ने एसआइटी यानी विशेष जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर 15 सितंबर को उक्त टिप्पणी की. सुप्रीम कोर्ट ने सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्ती चेलमेश्वर की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की थी. वनतारा गुजरात के जामनगर स्थित लगभग 3500 एकड़ में फैला दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी पशु बचाव, पुनर्वास और संरक्षण केंद्र है. इसका प्रबंधन उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी करते हैं.
Q3. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 सितंबर, 2025 को एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद भारतीय टीम द्वारा पाक खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर किसने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है?
(A) पीसीबी
(B) एसीसी
(C) बीसीसीआइ
(D) इनमें से कोई नहीं
(A)
दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने से पाकिस्तान बुरी तरह तिलमिला गया है. पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे खेल भावना और आइसीसी आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मैच रेफरी से इसकी शिकायत की, लेकिन किसी नियम का उल्लंघन न होने के कारण मैच रेफरी जिंबाब्वे के एंडी पायक्राफ्ट ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की. इससे पीसीबी की खुन्नस और बढ़ गई. यही कारण है कि पाकिस्तान अब मैच रेफरी का ही विरोध करने लगा है. पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने आइसीसी से मैच रेफरी पायक्राफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की मांग कर दी है. नकवी फिलहाल एसीसी यानी एशियाई क्रिकेट परिषद के भी चेयरमैन हैं. पाकिस्तान ने 17 सितंबर को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से हटने की धमकी भी दी है, क्योंकि उसमें मैच रेफरी पायक्राफ्ट ही हैं. आइसीसी पायक्राफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से तो नहीं हटाएगा, पर पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाले मैचों में उनकी जगह रिची रिचर्डसन को मैच रेफरी बना सकता है.
Q4. किस देश में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) अमेरिका
(D) ब्रिटेन
(D)
अरबपति कारोबारी टेस्ला, स्पेसएक्स-स्टारलिंक व सोशल मीडिया प्लेटिफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क पर अब ब्रिटेन में प्रतिबंध लगाने की बड़ी मांग हो रही है और यह मांग की है ब्रिटेन के सांसदों ने. दरअसल, गत शनिवार को लंदन में हुए हिंसक प्रदर्शनों में शामिल लोगों को एलन मस्क द्वारा संबोधित किए जाने और सत्ता परिवर्तन की मांग किए जाने पर सांसदों का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने पीएम किएर स्टार्मर से मस्क पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. वर्चुअल माध्यम से प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मस्क ने संसद भंग करने, समय से पहले चुनाव कराने और ब्रिटेन में सरकार बदलने का आह्वान किया था. सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेट्स के नेता एड डेवी ने स्टार्मर और कंजरवेटिव विपक्षी नेता केमी बेडेनोच से भी आग्रह किया कि वे मस्क के ब्रिटेन की सड़कों पर हिंसा भड़काने और लोकतंत्र में दखलंदाजी के प्रयास की कड़ी निंदा करने में उनके साथ खड़े हों.
Q5. नेपाल में सुशीला कार्की की अंतरिम सरकार में 15 सितंबर, 2025 को किसे मंत्री के रूप में शामिल किया गया?
(A) ओम प्रकाश आर्याल
(B) रमेश्वर खनाल
(C) कुलमान घिसिंग
(D) उपरोक्त सभी को
(D)
मानवाधिकार अधिवक्ता और काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह के सलाहकार रह चुके ओम प्रकाश आर्याल को नेपाल का गृह मंत्री बनाया गया है. उन्हें विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी भी दी गई है. पूर्व वित्त सचिव रमेश्वर खनाल को वित्त मंत्री बनाया गया है. बिजली प्राधिकरण के पूर्व सीईओ कुलमान घिसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई, परिवहन और शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है.
नोट: करियर/एजुकेशन/जॉब से संबंधित किसी भी समस्या या उलझन के बारे में अपने सवाल हमें counsellor.clinic@galgotiastimes.com पर भेज सकते हैं. आपके सवाल का जवाब जाने माने काउंसलर अरुण श्रीवास्तव द्वारा दिया जाएगा.